
मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को दी सुरक्षा की जानकारी
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत मंगलवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह के दिशा निर्देश में कार्यक्रम संवाद राजकीय इंटर कॉलेज बड़ौदा में किया गया जिसमें बालक बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कॉविड व सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना, 1098,1090,181, पति की मृत्यु उपरांत व महिलाओं की चुनौतियों और उनके समाधानों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें आवश्यक सहायताएं सुनिश्चित करने हेतु जानकारी दी गई तथा उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर सोनिया काउंसलर रविता प्रोबेशन विभाग से सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू हुमा आदि उपस्थित रहे।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
























