हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि एक छात्र की मौके पर ही मौत पर हो गई जबकि दो छात्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
16 वर्षीय करण पुत्र राजू निवासी सुभाष विहार कॉलोनी, सिंभावली स्थित आरएसके कॉलेज में हाई स्कूल कक्षा में पढ़ता था। परीक्षा का सेंटर गढ़ क्षेत्र के गांव लोधीपुर में स्थित लाला बैजल बाबू स्मारक इंटर कॉलेज में बनाया गया। मंगलवार को करन अपने साथी कपिल और कृष के साथ बाइक से परीक्षा देने के लिए गया था जो वापस लौट रहा था। जैसे ही गांव ढाना में एक बैंक शाखा के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे वाहन से बचने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे के दौरान करन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कपिल और कृष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस जांच कर रही है।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

























