असंतुलित होकर टैंकर नहर में पलटा, दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की मध्य रात्रि के करीब एक टैंकर असंतुलित होकर नहर में जा गिरा, जिस कारण टैंकर चालक व उसका सहयोगी घायल हो गए। टैंकर के नहर में गिरते ही कोहराम मच गया और मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर चालक व परिचालक को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।
एक टैंकर राख भर कर धौलाना से गुलावठी की ओर जा रहा था कि असंतुलित होकर सड़क पर लगी ग्रील से जा टकराया और ग्रील को तोड़ते हुए नहर में जा गिरा। टैंकर का अंतिम छोर ग्रील में लगा रह गया। टैंकर के पलटते ही चीख-पुकार मच गई और राहगीर लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची घायल और उसके सहयोगी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। टैंकर को बुलंदशहर के दानगढ़ का त्रिवेंद्रम चला रहा था और उसका साला रुपसिंह सहायक के रुप मे कार्यरत था। पुलिस ने रेस्क्यू कर रविवार को टैंकर को बाहर निकाला।
DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571