यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर त्यागी समाज ने दी बधाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्यागी समाज हापुड़ द्वारा हापुड जनपद के गाँव सबली निवासी ओमदत्त त्यागी के पुत्र मनुप्रिय त्यागी को यूपीएससी परीक्षा में चयनित होने पर भगवान परशुराम जी की प्रतिमा देकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं भेंट की। इस अवसर पर हरिराज सिंह त्यागी, सुधीर त्यागी ( भुनी वाले), विजय कुमार त्यागी (मास्टर जी), मुकेश कुमार त्यागी , चौ०ज्ञानेंद्र त्यागी, राधेलाल त्यागी ,विकास त्यागी ,निखिल त्यागी(अहाते वाले) व अन्य सम्मानित समाज के व्यक्ति शामिल रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065