हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित नए बाईपास पर गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे की चपेट में आ गए जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
गाजियाबाद के बापूधाम क्षेत्र के संजय नगर सेक्टर 23 निवासी दिनेश पुत्र राकेश और दीपक पुत्र जय किशन बाइक पर सवार होकर सोमवार को गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। करीब 5:00 बजे जैसे ही उनकी बाइक खुड़लिया के पास पहुंची तो एक वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से दीपक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तो वहीं राकेश को गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान राकेश की भी मौत हो गई। राकेश जूते के शोरूम पर नौकरी करता था जबकि दिनेश इंटरमीडिएट का छात्र था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रेमंड चाहिए तो द रेमंड शॉप आईए: 9149331926 || #TheRaymondshophapur
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ गाजियाबाद निवासी छात्र समेत दो युवक सिंभावली में हादसे का शिकार, मौत