हापुड़ जिला प्रशासन ने जनपद के गांव नली हुसैनपुर व गांव पटना को तत्काल प्रभाव से अनसील करने का फैसला लिया है। गांव नली हुसैनपुर में 6 जून को कोरोना संक्रमित मरीज मिला था जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में संक्रमण रोकने की दृष्टि से गांव को सील किया था। वहीं गांव पटना में भी 6 जून को एक कोरोना संक्रमित मिला था जिसके चलते प्रशासन ने गांव को सील करने का फैसला लिया था।
फिलहाल कोई कोरोना संक्रमित केस न मिलने के चलते प्रशासन ने गांव नली हुसैनपुर व गांव पटना को तत्काल प्रभाव से अनसील करने का फैसला लिया है।