हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवैध खनन के कारोबार के विरुद्ध चलाए गये अभियान के तहत वाहनों को पकड़ कर सीज किया गया। जनपद हापुड़ के खनन विभाग द्वारा अवैध खनन करने वालों पर की गई बड़ी कार्रवाई के तहत मिट्टी से भरे एक डम्पर को पकड़कर हाफिजपुर थाने में तथा एक ट्रैक्टर को थाना बाबूगढ़ में सीज किया गया।
खनन विभाग ने रात अवैध परिवहन की सूचना पर विभाग द्वारा जनपद हापुड़ के तहसील धौलाना के ग्राम डहाना में चल रहे खनन की जांच की। जांच में मिट्टी ले जाते हुये एक डम्पर को पकड़कर उससे खनन के पेपर मांगे जाने पर उसके द्वारा कोई पेपर नहीं दिखाया गया जिस पर उसे पकड़कर हाफिजपुर थाना में सीज किया गया। इसी तरह तहसील हापुड़ के ग्राम छपकौली में भी चल रहे खनन को रोका गया और 1 ट्रैक्टर को पकड़कर थाना बाबूगढ़ में सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी सुरेंद्र कुमार जिला खनन अधिकारी ने दी।
कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996

