हापुड़ सीमन (ehapurnwes.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे एक अभियान के तहत रविवार को पुलिस न दो वाहन जब्त कर लिए, जबकि वाहनों पर सवार लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए।
पुलिस के अनुसार बाबूगढ़ पुलिस ने अवैध खनन माफियों के विरुद्ध एक अभियान चलाया। अभियान के तहत मौके से एक ट्रेक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को पकड़ लिया, जबकि अवैथ खनन में लिप्त लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए।
LuxuryInteriors & #Furniture के लिए हापुड़ में खुल गया है #TANARA_DESIGNS, 7457852854
