
जनपद हापुड़ के दो व्यापारियों पर कारोबारी से 37 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की जैन मंदिर कॉलोनी के रहने वाले व्यापारी विकास गोयल और गोविंद गोयल के खिलाफ मुरादनगर के कृष्णा नगर कॉलोनी के रहने वाले कपड़ा व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। 37 लाख रुपए की ठगी के मामले में मुरादनगर पुलिस ने मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कपड़ा व्यापारी निशांत गर्ग निवासी कृष्णा कॉलोनी मुरादनगर ने बताया कि उनकी मुरादनगर के मोहनपुरी कॉलोनी में दिशा टेक्सटाइल के नाम से पावर लूम फैक्ट्री है। पिलखुवा के व्यापारी विकास गोयल और गोविंद गोयल उनकी कपड़ा फैक्ट्री से कपड़ा ले जाते थे। आरोपी अब तक 37 लाख रुपए से अधिक का कपड़ा ले जा चुके हैं लेकिन भुगतान नहीं किया। जब व्यापारियों से संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाइल नंबर बंद मिले। जांच करने पर पता चला कि दोनों किसी के संपर्क में नहीं है। दो अगस्त को वह हापुड़ पहुंचे तो पता चला कि दोनों आरोपी मकान का ताला लगाकर फरार हो चुके हैं। मुरादनगर थाने में कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
























