जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने लॉकडाउन में शराब बेचने आए दो आरोपियों को एक कार सहित धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी कीमत पचास हजार रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि सिम्भावली पुलिस गांव नवादा के नहर पुल पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने एक स्वीफ्ट डिजायर कार को रुकने का इशारा किया तो उसमे सवार दो व्यक्ति भाग खड़े हुए। पुलिस ने आरोपी जनपद मेरठ के गांव मारकपुर के प्रदीप कुमार व गांव नंगला बदरपुर के अमरदीप शर्मा को दबोच लिया। पुलिस ने डिजायर कार को कब्जे में लेकर उससे आठ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन में शराब महंगे दामों पर बिकने के कारण वो शराब के ठेकों से चोरी छिपे लेकर आए थे और यह शराब हापुड़ के एक माफिया को सौंपी जानी थी।
