हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान तार चोरी कर रहे बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीन बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए जिन्हें कोबिंग कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा मय जिन्दा/खोखा कारतूस, तार चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मेजिक (छोटा हाथी), कटे हुए चोरी के तार, एवं तार काटने व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। सीओ गढ़ आशुतोष शिवम ने बताया कि पुलिस गश्त कर रही थी कि उसे सपार्किंग दिखीं जिसके बाद बदमाशों से मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान सुहेल और दानिश गोली लगने से घायल हो गए।
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम सुहेल पुत्र सरताज, दानिश पुत्र आलम बताया जो कि घायल हो गए। वहीं फरार आरोपी चांद पुत्र इस्लामुद्दीन, आरिफ पुत्र सुबराती व सोहेल पुत्र दिलशाद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाशों ने पिछले वर्ष 20 दिसंबर को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर/लुटेरे हैं जिनके विरुद्ध जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर व हापुड़ में चोरी, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
72 घंटों में कराएं दातों का इम्प्लांट, बिना चीरा लगाए: 7668219093




























