हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में ढाई करोड़ रुपए की लागत से मेला रोड व एक अन्य सड़क का निर्माण कराया जाएगा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गढ़ में अंबेडकर गेट से सुभाष गेट तक 1.78 करोड़ और गढ़ में मेला रोड पर गेट एक से मेला स्थल की ओर तक सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य 7 1.99 लाख से करने का फैसला लिया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एचपीडीए ने नियम अनुसार टेंडर निकाला है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011