यात्रियों की सुविधा के लिए हापुड़ में बनेंगे दो रेस्ट एरिया

0
3620
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : दिल्ली से लखनऊ सड़क से यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए एनएचएआई ने सड़क किनारे रेस्ट एरिया बनाने का फैसला लिया है जिसके लिए हापुड़ के गांव फतेहपुर के पास नेशनल हाईवे-9 पर दो रेस्ट एरिया बनाए जाएंगे जहां यात्रियों की सुविधा के लिए पेट्रोल पंप, फूड कॉर्नर, शौचालय होंगे। इसी के साथ रेस्ट एरिया में यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी जिससे उनका सफर आसान हो जाए।
बता दें कि हापुड़ से मुरादाबाद तक हाईवे को सिक्स लेन किया जा रहा है। चौड़ीकरण के इस कार्य में 3,345 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए हाईवे किनारे एनएचएआई ने दो रेस्ट एरिया बनाने का फैसला लिया है। जहां शौचालय फूड कॉर्नर पेट्रोल पंप आदि होंगे। यह हापुड़ के गांव फतेहपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए जाएंगे।

FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342