हलवाई लेने गए दो व्यक्ति ई-रिक्शा संग लापता
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की प्रतापपुर रोड पर स्थित शिव मंदिर के पीछे मोहल्ला गढ़ी निवासी एक व्यक्ति अपने मित्र के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर हलवाई लेने के लिए सपनावत गया था जो वापस नहीं लौटा। ऐसे में पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है और लापता दोनों युवकों की तलाश की मांग करते हुए थाने में तहरीर दी है।
सूरज पुत्र वेद प्रकाश निवासी मोहल्ला गढ़ी ने पिलखुवा थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता वेद प्रकाश पुत्र चंद्रपाल अपनी ई-रिक्शा में सवार होकर बुधवार की रात करीब 10:30 बजे अपने मित्र लीले पुत्र रूपराम निवासी प्रहलाद नगर पिलखुवा के साथ हलवाई लेने के लिए सपनावत गए थे लेकिन वह वापस नहीं लौटे जो फिलहाल लापता है। उनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600
