
दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की गढ़ रोड पर रविवार की रात को दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के दौरान चीख पुकार मच गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और यातायात व्यवस्था को संभाला।
मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है जब सड़क पर कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी काफी ज्यादा प्रभावित हो गई। ऐसे में दो गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दौरान गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























