
कैंटर व ई-स्कूटी की भिड़ंत में दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के धौलाना-कंदोला रोड पर बुधवार को सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को घर भेज दिया। तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
ओमवीर पुत्र बथुआ अपने एक साथी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी से कंदोला धौलाना रोड से गुजर रहे थे। तभी पीछे से आए कैंटर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
कारपेंटर के कमीशन से पाए छुटकारा, होम बॉस हार्डवेयर से खरीदें दरवाजे की कुंडी: 9568911464

























