हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ मेंअपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना धौलाना पुलिस ने गालंद नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से एक जीवित प्रतिबंधित पशु, अवैध असलहा व अवैध पशु कटान करने के औजार बरामद किए हैं।आरोपी थाना कपूरपुर के गांव सालेपुर कोटला के आसिफ व कल्छीना का सुहैल हैं।आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे वध हेतु पशु लेकर जा रहे थे।वह पशु वध कर मांस बेचने का धंधा करते हैं।पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
