
भाजपा नेता के पुत्र समेत दो पर कुत्तों ने किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की आवास विकास संजय विहार कॉलोनी के रहने वाले दो बच्चों पर आवारा कुत्तों ने शुक्रवार की देर शाम हमला कर दिया। इस दौरान दोनों बच्चे घायल हो गए जिनका उपचार कराया।
भाजपा नेता प्रमोद जिंदल का छह साल का बेटा और उनके पड़ोस का नौ साल का बेटा शुक्रवार की देर शाम घर के बाहर खेल रहे थे। तभी दोनों बच्चों पर कुत्तों ने हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए और किसी तरह दोनों बच्चों को बचाया। प्रमोद जिंदल का बेटा रुद्रा प्रताप और हितेश का पुत्र अर्श कटारिया को अस्पताल में भर्ति कराया गया जहां उन्हें टीके लगाए गए बताया जा रहा है कि अर्श के पूरे शरीर पर कुत्ते ने करीब 10 जगह काटा जबकि रुद्र प्रताप के शरीर पर पांच जगह कुत्तों ने काट लिया। दोनों बच्चों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























