
छज्जा निकालने के विवाद में महिला समेत दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुर जट्ट में मकान का छज्जा निकालना व अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों से एक महिला समेत दो लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरोगा विनोद कुमार ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मामला शुक्रवार का है जब गांव श्यामपुर जट्ट में मकान का छज्जा निकालने व गली में अतिक्रमण करने के विवाद में गांव के राकेश और दूसरे पक्ष के मोहित, उसकी मां लता व राकेश निवासी मोहल्ला इंद्रगढ़ी थाना हापुड़ देहात के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर रहे थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने राकेश, मोहित, लता व राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अप्सरा साडीज़ से खरीदें साड़ी, लहंगे, सूट व लांचे का लेटस्ट कलेक्शन: 9997358158
























