हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा गांव में शुक्रवार की देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक चलती गाड़ी की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। इस दौरान दो लोग घायल हो गए जिन्हें दिल्ली में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पेट्रोलिंग कर रही है एनएचएआई की टीम ने गाड़ी को साइड कराया।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के नजफगढ़ निवासी सुरेश पुत्र गंगाधर अपने एक साथी के साथ दिल्ली से रुद्रपुर गए हुए थे। अपने एक रिश्तेदार के दाह संस्कार से वापस लौटते समय जैसे ही गाड़ी बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत पहुंची तो गाड़ी एक अज्ञात वाहन से जा भिड़ी जिससे कार सवार दोनों लोग घायल हो गए।
आनन-फानन में घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और एनएचएआई की टीम भी मौके पर पहुंची जिन्होंने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड कराया और जांच शुरू की।
निकाह में चोर ने पकड़े जाने पर चोरी की रकम वापस लौटाई
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को निकाह समारोह के दौरान जेब कटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।…
Read more
























