
करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में दो पर मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में जमीन की खरीद-फ्रॉख्त के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर के सचिन श्रीवास्तव ने आरएचपीडी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़े लोगों पर फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2012 में बियाल अली और रविंद्र कुमार ने उनसे संपर्क कर रावली क्षेत्र स्थित वर्धा एनक्लेव और पंचशील कॉलोनी में दो प्लॉट खरीदे थे। प्लॉट का बैनामा पीड़ित के पक्ष में कर दिया गया। उसके बाद पीड़ित ने दोनों पर कब्जा लेकर चारदीवारी कर दी। आरोप है कि वर्ष 2024 में जब पीड़ित अपने प्लॉट पर पहुंचा तो वहां मोहम्मद हनीफ और बिलाल ने जबरन उसकी चार दिवारी में तोड़फोड़ कर कब्जा कर लिया। विरोध करने पर मारपीट की। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























