
उद्यमी के साथ गाली-गलौज व अभद्रता करने के मामले में दो पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना के गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र के एक उद्यमी ने गाजियाबाद के दो भाइयों पर दो बार मारपीट करने, धमकी देने का आरोप लगाया है। गाजियाबाद के उद्यमी जितेंद्र यादव ने बताया कि उनकी धौलाना क्षेत्र में स्टील फैब्रिकेशन की फैक्ट्री है। शुक्रवार को गाजियाबाद के गांव दीनानाथपुर पूठी का रहने वाला रॉबिन यादव उसकी फैक्ट्री के बाहर कामगारों से गाली-गलौज कर रहा था। जितेंद्र बाहर आए और उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मार पिटाई की। उसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत की। जितेंद्र ने बताया कि सोमवार की शाम रोबिन के रिश्तेदार मनोज यादव ने समझौते के लिए बुलाया जहां रॉबिन व उसके भाई ने फिर से मारपीट की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010
























