Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomePilkhuwa News | पिलखुवा न्यूज़फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिख व एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर ठगी...

फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिख व एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर ठगी करने वाले दो दबोचे










फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिख व एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर ठगी करने वाले दो दबोचे

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एटीएम मशीन के एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर और एटीएम बूथ के अंदर फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखकर भोले वाले लोगों से धोखाधड़ी कर रुपए ठगने वाले अंतर्राजयीय गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए पिलखुवा में पुल के नीचे से दो ठगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम प्रशांत उर्फ पुच्ची पुत्र सुनील तोमर निवासी रहरूवा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ हाल निवासी चोटपुर कॉलोनी सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर, मौहल्ला छिद्दापुरी पिलखुवा थाना पिलखुवा व फैजान हुसैन पुत्र शाहिद हुसैन निवासी गांव बारीपुर बमरूआ थाना गढ़ी जनपद संभल हाल निवासी छोटपुर कॉलोनी एसएस पब्लिक स्कूल के पास सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिनके कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल, दो रसीद, 1,120 रुपए, प्लास, कटर, टेप, मारकर, बैग, पर्स, फेवीक्विक, घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की है।

ऐसे करते ठगी:

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह भोले भाले लोगों के साथ ठगी करने के उद्देश्य से एटीएम बूथ के अंदर फर्जी हेल्पलाइन नंबर लिखते और एटीएम मशीन के एटीएम कार्ड स्लॉट में फेवीक्विक लगा देते। जैसे ही एटीएम बूथ में पीड़ित व्यक्ति एटीएम लगाता और पैसे निकालने के लिए पिन डालता तो दोनों आरोपियों में से कोई एक पीछे खड़े होकर गोपनीय पिन देख लेता। जैसे ही पीड़ित व्यक्ति मशीन से एटीएम बाहर निकालने की कोशिश करता तो फेवीक्विक की वजह से कार्ड उसी में फंस जाता। पीड़ित व्यक्ति परेशान होकर एटीएम मशीन के ऊपर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता जो कि आरोपियों द्वारा लगाए गए फर्जी नंबर पर मिलती। दोनों में से एक व्यक्ति एटीएम मशीन से थोड़ी दूरी पर खड़ा होता जो हेल्पलाइन नंबर पर लिखे नंबर को ऑपरेट करता और पीड़ित व्यक्ति को यह कहकर विश्वास में लेता कि आपका एटीएम कार्ड टेक्निकल कर्मचारियों द्वारा निकाला जाएगा। आपको बैंक में बुलाकर एटीएम कार्ड दे दिया जाएगा। पीड़ित व्यक्ति के एटीएम बूथ से निकलते ही आरोपी एटीएम कार्ड को प्लास से निकालकर उसमें पिन डालकर रुपए निकाल लेते और ठगी करते। एक मामले की जांच के दौरान पुलिस आरोपियों तक पहुंची जिन्हें गिरफ्तार कर लिया।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!