
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, महिला सहित दो घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव भुड़िया का एक मामला सामने आया है जहां बुधवार को जमीनी विवाद के चलते धारदार हथियार व लाठी-डंडो से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान एक महिला व एक युवक घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपकों बता दें कि मामला थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव भुड़िया का है जहां दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते संघर्ष के दौरान कुलदीप सिंह पुत्र रत्नसिंह व प्रिया पत्नी कुलदीप के सिर में आई गंभीर चोटे आई है। वहीं दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पीड़ित ने बताया कि कुलदीप व प्रिया खेत में चारा लेने जा रहे थे। वहीं रास्ते में पहले से घात लगाये बैठे आरोपी ने भरत, नवीन, सौरव सोनी, मोनी, धनेसरी व उसकी साली पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए जहां घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित परिवार पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069




























