#Hapur: दो और कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, पढ़ें पूरी खबर

0
1840









जनपद हापुड़ (Hapur) के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। जिले में कोरोना (Corona) से संक्रमित दो और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं जिससे कोरोना के एक्टिव (Active Case) केसों की संख्या 33 से घट कर 31 रह गई। स्वस्थ हुए दोनों मरीज जनपद हापुड़ के बक्सर (Buxar) के रहने वाले हैं। (ehapurnews.com, May 04, 2020; Time: 04:02 PM)

आपको बता दें कि हापुड़ जिले में अभी तक कोरोना के कुल 43 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 12 मरीज इस जंग को जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 31 मरीज अभी कोरोना की यह लड़ाई लड़ रहे हैं।

CC: TWITTER/@ADITISINGH168


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here