लग्जरी कार में सवार दो बदमाश थमे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ पुलिस ने लग्जरी कार में सवार दो हथियार बंद बदमाशों को दबोच कर उनके कब्जे से 2 पिस्टल व 6 कारतूस तथा एक फार्च्यून कार बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि थाना बाबूगढ़ पुलिस मुदाफरा पुलिस चौकी के पास चैकिंग कर रही थी कि एक लग्जरी कार में सवार दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के नाम थाना किठौर के गांव असीलपुर के महताब व कासिम बताए है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने लग्जरी गाड़ी को एमवीएक्ट की धारा-207 के अंतर्गत सीज किया है पुलिस बदमाशों से पिस्टल के स्त्रोत की जानकारी जुटा रही है।
खुशखबरी: हापुड़ में खुल गया SUPER 99, खरीदें सामान, शुरूआत मात्र 29 रुपए से