
बाइक सवार दो बदमाशों ने लूटे महिला के कानों के कुंडल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव हसनपुर लोढ़ा में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कानों के कुंडल लूट लिए और फरार हो गए। इस दौरान महिला के दोनों कान कट गए जिसे काफी ज्यादा चोट आई है जिसके कान में टांके लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव निवासी प्रशांत शर्मा ने धौलाना थाने में तहरीर देकर बताया कि उनकी मां कमलेश देवी पत्नी सत्य प्रकाश शर्मा गुरुवार की शाम किसी काम से खेतों की ओर जा रही थी। जैसे ही वह गांव के पास बंबावड़ मार्ग पर स्थित खेतों के समीप पहुंची तो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के दोनों कानों के कुंडल खींच लिए और फरार हो गए। इस दौरान महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए लेकिन तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं ‘अमूल बटर मसाला डोसा’ मात्र ₹100 में: 7017570838, 7668606012

























