दो शराब तस्कर दबोचे

0
176









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 135 पव्वे देशी शराब व एक मारुति बैन बरामद की है।

थाना बहादुरगढ़ पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक मारुति वैन को पुलिस ने जांच को रोक लिया। मारुति वैन की तलाशी के दौरान पुलिस को 135 पव्वे देशी शराब मिस इंडिया मार्का के मिले। पुलिस ने वैन में सवार  थाना बहादुरगढ़ के गांव सेहल के बबलू व  रवि को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे शराब लाकर इधर-उधर बेचते है।

हापुड़: सोमवार से शुक्रवार रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 30% छूट: 7505835891





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here