
ऑटो व बस की भिड़ंत में दो चोटिल
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मेन चौराहे के पास एक रोडवेज बस की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली और सवारियों से भरे ऑटो से भिड़ंत हो गई। इस दौरान ऑटो में सवार दो लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। सड़क हादसे के दौरान बस चालक ने बस को सड़क किनारे रोक दिया जिसके बाद ग्रामीण एकत्र हुए और उनकी बस चालक से कहासुनी हो गई। खुद को घिरते देख बस चालक ने तुरंत 112 डायल कर पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।
मामला बुधवार का है जब एक रोडवेज बस जैसे ही बाबूगढ़ के मेन चौराहे पर पहुंची तो आगे चल रही लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली और ऑटो से बस की मामूली रूप से भिड़ंत हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से चला गया जबकि ऑटो में सवार दो लोग चोटिल हो गए। शोर शराब सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए। बस चालक ने तुरंत बस को साइड लगाया। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा जिनकी बस चालक के साथ कहासुनी हो गई। इसी बीच बस चालक ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
