हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में बाइक और भैंसा बग्गी की टक्कर में दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान अमरपाल पुत्र कर्ण सिंह तथा हफीज पुत्र वजीर खान निवासी नवादा, अमरोहा के रूप में हुई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि मामला शनिवार की सुबह 9:00 बजे का है जब 32 वर्षीय अमरपाल तथा 55 वर्षीय हफ़ीज़ बाइक पर सवार होकर अमरोहा से गढ़मुक्तेश्वर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में मंडी के पास पहुंचे तो बाइक भैंसा बग्गी की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
हापुड़: 5 अक्टूबर (दशहरा पर्व पर) सुबह 9:00 बजे Studio-1 Unisex Gym का होगा उद्घाटन
