जुआ खेलते दो जुआरी पकडे
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने जुआ खेलते हुए दो अभियुक्तों को गांव हाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से हजारो रूपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए है।आरोपी थाना बीबी नगर के गांव नंगला कटक का सतीश व हाजीपुर का रूपेश है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
