VIDEO: दो जुआरी गिरफ्तार, जुआ खेलते की वीडियो वायरल

0
233








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे आर्य नगर में कुछ जुआरी बेधड़क बेखौफ होकर खुलेआम जुआ खेल रहे थे. मौके से गुजर रही पुलिस ने गश्त के दौरान जुआ खेलने के आरोप में दो को दबोच लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए जुआरियों के नाम लाखन सिंह निवासी आदर्श नगर तथा राहुल शर्मा निवासी आदर्श नगर है जिनके पास से 550 रुपए की नकदी और 52 ताश के पत्ते बरामद हुए हैं. बता दें कि गिरफ्तार किए गए लाखन पर साल 2016 में हापुड़ कोतवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था.

दोनों आरोपियों से जुड़ी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि दो जुआरी एक चबूतरे पर बैठ कर जुआ खेल रहे हैं जबकि एक युवक बाइक पर बैठकर ताश फांट रहा है और कैमरा देखते ही पत्तों को रखकर खिसक लेता है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह जुआरी बेधड़क होकर खेल रहे हैं जिन्हें किसी का भी डर नहीं है.

गश्त कर रही पुलिस ने लाखन सिंह और राहुल शर्मा उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया जिन पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिस दौरान पुलिस ने 50 वर्षीय लाखन की तलाशी ली तो उसके दाहिने हाथ में सात ताश के पत्ते और बाएं हाथ में 50 रुपए थे जिसकी जेब से पुलिस को 100 रुपए बरामद हुए. वहीं अन्य आरोपी 30 वर्षीय राहुल के बाएं हाथ से पांच ताश के पत्ते और दाहिने हाथ से 50 रुपए बरामद किए गए हैं. आरोपी जमीन पर एक अखबार के टुकड़े पर ताश के पत्ते और पैसे रखकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कुल मिलाकर 52 ताश के पत्ते और 550 रुपए नकद बरामद किए हैं. वहीं ताश फांटने वाला युवक भी पुलिस की रडार पर है जो बाइक से रफूचक्कर हो गया.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here