
दीपावली की छुट्टियां मनाकर नौकरी पर लौट रहे दो दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के उपेड़ा फ्लाईओवर के पास रविवार को हुए हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई जिससे दोनों के परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों ही दोस्त दीपावली की छुट्टियां मनाकर वापस नौकरी करने के लिए गुरुग्राम जा रहे थे कि रास्ते में हादसे ने दोनों की जिंदगी को निगल लिया।
25 वर्षीय अशोक व 26 वर्षीय अंकित निवासीगण गांव रतुली जिला शाहजहांपुर, गुरुग्राम में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते थे। दोनों 20 अक्टूबर को दीपावली मनाने के लिए अपने गांव आए थे। रविवार की सुबह दोनों बाइक पर सवार होकर गुरुग्राम के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उपेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने अशोक को मृत घोषित कर दिया। वहीं अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर किया। उपचार के दौरान अंकित की भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों की पहचान कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए और मामले की जांच शुरू कर दी।
दिवाली, भाईदूज व शादी पर बजट में तैयार कराए गिफ्ट हैंपर: 8267052526 या 8882657514




























