हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला रेवती कुंज में मंगलवार की देर शाम करीब 08:40 बजे के आसपास कॉलोनी में लगे बिजली के दो खम्भे अचानक गिर गए। इस दौरान शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। लोग बाल-बाल लोग बच गए। इस दौरान आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कॉलोनीवासी एकत्र हुए जिन्होंने बिजली विभाग को मामले से अवगत कराया। लोगों में बिजली विभाग के प्रति बेहद नाराजगी है।मंगलवार की रात को रेवती कुंज में खड़े बिजली के दो खंबे अचानक गिर पड़े। एक खंभा जमीन पर गिर गया जबकि एक खम्भा सामने मौजूद मकान की दीवार पर जा गिरा। वहीं आसपास लगे अन्य बिजली के खंभे भी प्रभावित हो गए। इसकी वजह से लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्रवासी एकत्र हुए और ऊर्जा निगम का मामले से अवगत कराया। वहीं कॉलोनी के कई खंभे भी प्रभावित हो गए जो कि एक ओर झुक गए। क्षेत्र वासियों ने बताया कि हजारों घरों की विद्युत आपूर्ति इस दौरान प्रभावित हो गई और कई मोहल्ले अंधकार में डूब गए।