सांडों की लड़ाई में टूटे बिजली के दो खंभे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपला के पास सांडों की लड़ाई के दौरान बिजली विभाग के दो हाई टेंशन लाइन के खम्भे टूट गए। खम्भे टूटने की वजह से चार गांव के 800 नलकूपों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उपेड़ा बिजली घर से जुड़े दतियाना फीडर से शकरपुर, दयानगर और कनिया कल्याणपुर समेत चार गांवों के जंगलों को विद्युत आपूर्ति मिलती है। मामला शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे का है जब सांडों के बीच लड़ाई शुरू हो गई जिसकी वजह से बिजली के दो खंबे टूट कर जमीन पर गिर गए जिसकी वजह से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
