हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम एक स्कार्पियो कार यमदूत बनकर सड़क पर दौड़ी। हादसे के दौरान गाड़ी ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार की शाम का है जब गाड़ी हापुड़ से दिल्ली की ओर जा रही थी इस दौरान उसने एर्टिगा गाड़ी और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं कार चालक ने यू-टर्न लिया और उसके बाद कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।अलग-अलग बाइक पर सवार राहुल सैनी पुत्र भोला सैनी निवासी सर्वोदय नगर पिलखुवा व जोनी सैनी निवासी न्यू सर्वोदय नगर पिलखुवा गाड़ी की चपेट में आ गए। अन्य भी गाड़ी की चपेट में आ गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमे से राहुल व जोनी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।