हापुड़ सीमन/आमिर खान (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र में डीजे की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों को शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना कपुरपुर के सपनावत रजवाहे के निकट की घटना।
जानकारी के मुताबिक हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटियाना निवासी कैलाश पुत्र लक्खू ने भाई दुष्यंत के साथ एक कार्यक्रम में डीजे बजा कर लौट रहे थे। डीजे के वाहन पर गांव नान निवासी योगेन्द्र व मुबारिक , साजिद, संदीपव मोहित निवासी भटियाना सवार थे। बताया जा रहा है कि वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गया। और डीजे बेस पर बैठे योगेन्द्र और मुबारक नीचे दब गए। इस दौरान वाहन में सवार साजिद, संदीप व मोहित निवासी भटियाना को भी गम्भीर रूप से चोटें आई हैं। सभी घायलों को सीएचसी धौलाना भिजवाया गया। जिसमें मुबारिक और योगेंद्र को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साजिद व संदीप को गंभीर हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया बाकी अन्य घायल सामान्य है। मतृक दोनों एक ही गांव नान के निवासी हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।