हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर-बुलंदशहर रोड पर शनिवार की रात सड़क हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई जबकि घायल हुए तीन लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। सड़क हादसे में नीलगाय की भी मौत हो गई। सूचना पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने शवों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया की 50 वर्षीय राजू पुत्र रामगोपाल, 18 वर्षीय नैतिक पुत्र राजू, 16 वर्षीय मानसी पुत्री राजू निवासीगण गांव बहापुर थाना बीबीनगर तथा रूपक पुत्र त्रिलोकचंद निवासी नगलागुरसेन व अज्ञात शनिवार की रात दो बाईकों पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जैसे ही वह रात 9:40 पर बाबूगढ़ क्षेत्र के वनखंडा पेट्रोल पंप के पास कुचेसर-बुलंदशहर रोड पर पहुंचे तो सड़क पर अचानक नील गया आ गई जिसके कारण अज्ञात कैंटर और दोनों मोटरसाइकिल हादसे की चपेट में आ गई। इस दौरान नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी सिखेड़ा में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने नैतिक व उसके पिता राजू को मृत घोषित कर दिया जबकि मानसी की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य दोनों मामूली रूप से चोटिल हैं। पुलिस ने मृतकों का शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और घायल का उपचार किया जा रहा है। परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम छा गया।