मकान की दीवार गिरने से दो गौवंशों की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के गांव भमैड़ा में बीती रात आई बारिश के कारण एक जर्जर मकान की दीवार भरभराकर गिर गई जिसकी चपेट में दो पशु आ गए। दोनों पशुओं की मौत हो गई जिससे पशुपालक का रो-रो कर बुरा हाल है। वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिसने आर्थिक सहायता की मांग की है।
गांव भमैड़ा निवासी फजर मोहम्मद आर्थिक रूप से कमजोर है। रविवार की देर रात आई बारिश की वजह से उनके मकान की दीवार का कुछ हिस्सा भरभराकर गिर गया जिसकी चपेट में दो गाय भी आ गई और इन दोनों की मौत हो गई। पशुपालक फजर मोहम्मद ने बताया कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है जिसने मामले में सहायता की मांग की है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
