पुलिस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस और गौकशों के बीच शनिवार की तड़के हुई मुठभेड़ के दौरान दो गौकश घायल हो गए। पुलिस की यह मुठभेड़ धौलाना रोड पर करीब डेढ़ बजे हुई। पुलिस ने गौकशों के कब्जे से एक छोटा हाथी, एक गाय, दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस तथा गौवश काटने में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि पिलखुवा पुलिस को सूचना मिली थी कि धौलाना रोड पर कुछ बदमाश गौवंश को किसी वाहन में लाद रहे थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गौकशों को ललकारा। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायर खोल दिए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया। पुलिस और गौकशों के बीच हुई सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए। जिनकी पहचान मेरठ के राशिद पुत्र नवाब तथा हापुड़ के गांव बदरखा के बिलाल पुत्र हसीन के रुप में की गई है।
पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जिनपर थाना बाबूगढ़, गढम़ुक्तेश्वर में गौवध,गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मुकद्दमे दर्ज है।