हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गौकशी की घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामदगी के दौरान उपकरणों में छिपाये हुए अवैध तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रयास करने वाले 25,000/- रुपये के इनामी 02 गोकश बदमाशों को थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक घायल सहित 02 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी कब्जे/निशानदेही पर अवैध असलहा मय खोखा कारतूस व गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम 1. अनस(घायल) व 2. गुलाम नबी पुत्रगण फरीद निवासी ग्राम लालपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद बताया है, जो थाना गढ़मुक्तेश्वर के मु0अ0सं0 275/25 धारा 109, 3(5) बीएनएस, 3/5क/8 सीएस एक्ट, 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25/27 आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहे थे।गिरफ्तार बदमाशों के विरुद्ध जनपद मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बुलन्दशहर व हापुड़ में गौकशी, हत्या का प्रयास, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि अपराधों के 2.5 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर

