हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पुलिस ने मोती कालोनी में छापा मार कर मीट के एक अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से मवेशी के अवशेष तथा पशुवध में प्रयुक्त औजार बरामद किए है। तथा दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मोती कालोनी में एक घर में मवेशी काटे जा रहे है। पुलिस ने छापा मार कर पशुवध करते हुए दो धंधेबाजों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से आसिफ व मोहसिन को धर दबोचा। पुलिस ने मवेशी के अवशेष तथा पशुवध में प्रयुक्त औजार बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
VIDEO: अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील