चोरी की दो घटनाओ का भंडाफोड़
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने थाना क्षेत्र में घटित हुई दो चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से चोरी का सामान (सफेद धातु के आभूषण व इन्वर्टर-बैटरी), अवैध चाकू एवं घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।आरोपी हापुड के मौहल्ला कोटला मेवातियान का अफसर आदर्श नगर का संजय,धीरखेड़ा का गौरव व नया भीमनगर का जीतू है।पुलिस ने सभी आरोपियो को जेलषभेज दिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181