दो सगे भाइयों को 4-4 वर्ष के जेल की सजा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने के क्रम में हापुड़ पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रभावी, सशक्त पैरवी करते हुए घर में घुसकर जानलेवा हमला के मामले में दो अभियुक्तों को चार वर्ष का साधारण कारावास व 5,500-5,500/- रुपये (कुल 11,000/- रुपये) के अर्थदण्ड से दंडित कराया गया।अभियुक्त आबिद व बाबर पुत्र गण नाजिम निवासी ग्राम मुरादपुर थाना सिम्भावली है।मामला 4 दिसम्बर-2022 का है जब आरोपियो ने घर मे घुसकर मारपीट की थी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
