हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा कोतवाली के अन्तगर्त एक ही दिन में दो बाइक चोरी होने की खबर मिली है।
मौहल्ला रमपुरा में कुलदीप की बाइक बदमाश चोरी कर ले गए। दूसरी बाइक शमशाद रोड के बंटी शिवाच की बाइक चोरी चली गई। पिलखुआ कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों की रिपोर्ट दर्ज की है।
शरीर के लिए शुद्ध दूध जरूरी: 9068607739
