हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : पुलिस भले ही बाइक चोरी गिरोह का समय-समय पर भंडाफोड़ करके गिरोह के सफाए का दावा कर रही हो, परंतु यह सत्य है कि जनपद हापुड़ में बाइक चोरी की वारदातों रुक नहीं रही है।
थाना हापुड़ देहात के गांव लालपुर में घर के बाहर खड़ी बाइक बदमाश चोरी कर ले उड़े। इस सिलसिले में काठी खेड़ा के सुरेंद्र ने थाना हापुड़ देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना पिलखुवा पुलिस के अंतर्गत रामा मेडिकल कालेज के निकट बदमाश एक बाइक ले उड़े। जनपद गाजियाबाद के गांव भमैड़ा के शेखर यादव बाइक से रामा मेडिकल कालेज गए थे कि बदमाश उसकी बाइक ले गए। पुलिस जांच कर रही है।
चरक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में दाखिला शुरु, कॉल करें: 9560205965
