सड़क हादसे के दौरान दो बाइकों की भिड़ंत, थाने की गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने हाईवे पर स्थित कनिया वाले मोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने मोर्चा संभाला और थाने की गाड़ी से ही दोनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों के परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला सोमवार की रात करीब 8:00 के आसपास का है। जब एक बाइक पर सवार देवेंद्र कुमार शर्मा पुत्र तुलीराम शर्मा निवासी कनिया कल्याणपुर तथा अन्य बाइक पर सवार मनीष पुत्र राजपाल सिंह निवासी फरीदपुर गोसाई हापुड़ सवार होकर आ रहे थे। दोनों बाइकों की कनिया वाले मोड पर भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों बाइक सवार घायलों को गंभीर हालत में हापुड़ की सीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिजन मौके पर पहुंचे। चिकित्सकों द्वारा दोनों का उपचार जारी है।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480

