हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : गन्ना समिति और खाद केंद्र से किसानों को एक एकड़ जमीन पर दो कट्टा यूरिया, 70 किलोग्राम डीएपी और 90 किलोग्राम एनपीके मिल सकेगा. वहीं किसानों ने आरोप लगाया है कि इससे पूर्ति नहीं हो सकेगी. बता दें कि जनपद हापुड़ में 90 हजार से ज्यादा किसान खेती करते हैं. सिंभावली गन्ना समिति से करीब 35 हजार व हापुड़ गन्ना समिति से करीब 15 हजार किसान जुड़े हुए हैं जहां से किसानों को उधार में यूरिया मिल जाता है.
वहीं विशेषज्ञों ने प्रति एकड़ खेत में दो कट्टा यूरिया इस्तेमाल करने का मानक तय किया है. वहीं किसानों का कहना है कि एक एकड़ में चार से पांच कट्टे यूरिया का इस्तेमाल होता है.
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
