
15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के मामले में दो गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रोहित पुत्र मोहनलाल और हरेंद्र पुत्र विनोद निवासीगण मोहल्ला आदर्श नगर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी रोहित पर आरोपी है कि 1 जनवरी की रात करीब 11:00 बजे वह पीड़िता के घर पहुंचा और 15 साल की बेटी को बहला-फुसला कर मोहल्ले के ही रहने वाले हरेंद्र के कमरे पर ले गया जहां आरोपी रोहित ने उसकी नाबालिक पुत्री के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित ने बताया कि उसके पति कामगार है। उनके आने पर अपनी पुत्री को साथ लेकर थाने पहुंची और मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में रोहित और हरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
घर बैठे (LOAN) कराएं: 9756129288 || उत्कृष्ट विहान, स्वर्ग आश्रम रोड़, हापुड़ ||



























