
छात्राओं से छेड़छाड़ के दो आरोपी दबोचे,भेजा जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए छात्राओ से छेडछाड के अभियोग में वांछित दो नामित मनचलों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी गांव सलारपुर के रितिक व गौरव है।पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है।पुलिस के अनुसार आरोपी सलारपुर के पास छात्राओ के साथ छेडछाड करते थे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




























